--जीशान हैदर ज़ैदी
आमतौर पर जब हिन्दी की विज्ञान पत्रिकाओं की बात होती है तो एकमात्र पत्रिका ‘विज्ञान प्रगति’ ही ज़हन में उभरती है। लेकिन ये तथ्य है कि कुछ ऐसी भी पत्रिकाएं देश में प्रकाशित हो रही हैं जिनकी सामग्री कुछ मायनों में विज्ञान प्रगति से भी ज़्यादा बेहतर है। विज्ञान प्रगति में जीव विज्ञान की सामग्री ज़्यादा होती है जबकि अन्य विषयों पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता।
अन्य विषयों पर अच्छी सामग्री हासिल करने के लिये एक बेहतर पत्रिका है ‘इलेक्ट्रानिकी आपके लिये’ जिसमें भौतिकी, रसायन, अंतरिक्ष विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, कम्प्यूटर व इलेक्ट्रानिकी इत्यादि विषयों पर उत्कृष्ट सामग्री प्रदान कर रही है। यह मासिक पत्रिका आईसेक्ट, भोपाल द्वारा प्रकाशित है। इसके मुख्य सम्पादक हैं श्री संतोष चौबे जी, जो डा0सी0वी0 रमन यूनिवर्सिटी के चाँसलर हैं। जबकि उप सम्पादक विनीता चौबे व पुष्पा असिवाल हैं। अन्य मुख्य सहयोगियों में पत्रिका के सह सम्पादक रवीन्द्र जैन व मनीष श्रीवास्तव हैं।
इस पत्रिका के प्रमुख लेखकों में हैं डा0अरविन्द मिश्र, डा0ज़ाकिर अली रजनीश, अर्शिया अली, संजय गोस्वामी, संजय वर्मा, बालेन्दु शर्मा दधीच, मुकुल व्यास, डा0प्रदीप कुमार मुखर्जी, डा0विजय कुमार उपाध्याय, शुकदेव प्रसाद, डा0इरफान ह्यूमन, श्रीश बेंजवाल शर्मा, रविशंकर श्रीवास्तव, दर्शनलाल बवेजा, शशांक द्विवेदी, कालीशंकर शुक्ला, राकेश शुक्ला, विजन कुमार पाण्डेय, डा0दिनेश मणि, डा0डी0डी0ओझा, हरीश गोयल, कल्पना कुलश्रेष्ठ, मनीष मोहन गोरे, बुशरा अलवेरा, काजल कुमार, संगीता चतुर्वेदी व मैं स्वयं।
इस पत्रिका में अनेक लेखों के साथ मेरी अब तक नौ विज्ञान कथाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनका विवरण इस प्रकार है,
1. बचाने वाला (जून - 2005)
2. परिवर्तन (जुलाई 2006)
3. जुड़वां (फरवरी 2007)
4. असली खेल (जुलाई 2008)
5. दंगाई बंजारे (मई 2010)
6. असली नक़ली (जनवरी 2011)
7. आभासी सुबूत (सितंबर 2011)
8. अपनी दुनिया से दूर (नवंबर-दिसम्बर 2012)
9. खून का रिश्ता (अप्रैल 2014)
इस पत्रिका का पता है,
इलेक्ट्रानिकी आपके लिए,
सेक्ट, स्कोप कैम्पस, एन.एच-12,
होशंगाबाद रोड,
भोपाल (म.प्र.) - 47
फोन: 0755-2499657
व वेबसाइट : electroniki.com
3 comments:
सच कहा आपने।
...............................
एकाउंट बनाएं, 800 रू0 कमाएं।
good introduction!
sunder bahut sunder
Post a Comment